Donald Trump Pakistan Afghanistan Conflict,पाकिस्तान-अफगानिस्तान संघर्ष पर आया डोनाल्ड ट्रंप का बयान, मुनीर-शहबाज को बता दिया ‘ग्रेट’ – donald trump says he will resolve pakistan afghanistan conflict very quickly

0
0
Curated byरिजवान|नवभारतटाइम्स.कॉम

ट्रंप का ये बयान ऐसे समय आया है, जब पाकिस्तान और अफगानिस्तान ने सीमा पार आतंकवादी गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए संयुक्त निगरानी और निरीक्षण तंत्र स्थापित करने पर वार्ता की है।

Donald trump
डोनाल्ड ट्रंप दुनियाभर में जंग रुकवाने का श्रेय लेते रहे हैं।
कुआलालंपुर: अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच तनाव पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नया बयान दिया है। ट्रंप ने कहा कि वह पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच चीजों को बहुत जल्दी ठीक करा देंगे। ट्रंप ने एक दफा फिर पाकिस्तानी नेताओं की तारीफ भी की है। उन्होंने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और सेना प्रमुख आसिम मुनीर को ‘ग्रेट’ करार दिया। इससे पहले मिस्र में गाजा पीस समिट के दौरान ट्रंप ने मुनीर को अपना फेवरेट कहा था।

अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच बीते हफ्तों में काफी तनाव देखने को मिला है। बॉर्डर पर संघर्ष में दोनों ओर के सैनिकों की जानें भी गई हैं। दोनों पक्षों में सीजफायर के बावजूद तनाव बरकरार है। मलेशिया में रविवार को आसियान शिखर सम्मेलन से इतर आयोजित एक कार्यक्रम में ट्रंप ने पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच हालिया तनाव के बारे में बात की। पाकिस्तान के फिर से अफगानिस्तान पर हमले की धमकी देने से दोनों देशों में तनाव बढ़ गया है।

मुनीर को जानता हूं: ट्रंप

मलेशिया में डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ‘मैं शहबाज शरीफ और असीम मुनीर को जानता हूं। पाकिस्तान के आर्मी चीफ और पीएम महान लोग हैं। मुझे पता है कि हम अफगानिस्तान-पाकिस्तान में शांति का काम बहुत जल्द ही पूरा कर लेंगे। यह काम कुछ दिन पहले ही शुरू हुआ है और फिलहाल बहुत अच्छे से इस पर काम हो रहा है।’

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच लड़ाई शुरू होने के तुरंत बाद भी अमेरिकी राष्ट्रपति ने शांति स्थापित करने में अपनी रुचि व्यक्त की थी। ट्रंप ने कहा था कि मैं युद्ध सुलझाने और शांति स्थापित करने में एक अच्छा आदमी हूं। ट्रंप की मध्यस्थता के प्रस्ताव का पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने भी स्वागत किया था।

पाकिस्तान की धमकी

पाकिस्तान और अफगानिस्तान ने कतर में हुए सीजफाय समझौते पर बातचीत जारी रखी है। दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडलों में तुर्की में दूसरे दौर की वार्ता हुई है। पाकिस्तान और अफगानिस्तान ने आतंकी गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए संयुक्त निगरानी तंत्र स्थापित करने के लिए इस्तांबुल में चर्चा की। हालांकि पाकिस्तान ने सीमापार आतंकवाद का मुद्दा नहीं सुलझने पर युद्ध की धमकी भी दे दी है।

रिजवान

लेखक के बारे मेंरिजवानरिजवान, नवभारत टाइम्स ऑनलाइन में चीफ सीनियर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर हैं। पत्रकारिता में उनका करीब 10 वर्षों का अनुभव है। वह इंटरेशनल अफेयर्स (वर्ल्ड सेक्शन) कवर कर रहे हैं। अमर उजाला के साथ डिजिटल पारी की शुरुआत की और फिर वन इंडिया हिंदी, राजस्थान पत्रिका से होते हुए नवभारत टाइम्स में है। उन्‍होंने चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय और भारतीय जनसंचार संस्थान से पढ़ाई की है।और पढ़ें