Chhath Puja 2025: शाम में क्या है सूर्य को अर्घ्य देने का शुभ मुहूर्त, सुबह का टाइम भी नोट कर लीजिए, पूरा अपडेट

0
2

अपडेटेड 27 October 2025 at 16:56 IST

Chhath Puja arghya time 2025: नहाय-खाय से शुरू हुआ छठ महापर्व खरना के बाद आज तीसरे दिन शाम के अर्घ्य पर पहुंच चुका है। आज इस मौके पर व्रती निर्जला व्रत करती हैं और शाम में छठ घाट समेत अन्य जल वाले स्थान से डूबते (अस्त) होते हुए सूर्य को अर्घ्य देती हैं।
अब अर्घ्य के शुभ मुहूर्त की बात करते हैं।