श्रावस्ती जिले के इकौना थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में दो लोग घायल हो गए। मोहनीपुर-कैलाशपुर मार्ग पर एक ट्रैक्टर-ट्रॉली से बाइक की टक्कर हो गई। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भिनगा रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार, इकौना थाना क्षेत्र के इटौंझा निवासी गुप्ते और बृजेश सोमवार रात को किसी काम से बाहर गए थे। घर लौटते समय मोहनीपुर-कैलाशपुर मार्ग पर भगवानपुर बनकट के पास उनकी बाइक आगे जा रही एक ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई।
हादसे के बाद आसपास के लोगों और परिजनों ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को इकौना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल भिनगा रेफर कर दिया।


















