In Chhagdihwa of Siddharthnagar | सिद्धार्थनगर के छगडिहवा में पैसों के विवाद में मारपीट: कई घायल, वीडियो वायरल; जांच में जुटी पुलिस – Itwa News

0
3

कंबाइन के पैसे को लेकर लोगों में विवाद हो गया।

इटवा के त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के ग्राम छगडिहवा में सोमवार को कंबाइन के पैसे को लेकर मारपीट हो गई। इस घटना में कई लोग घायल हो गए। मारपीट की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी है। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

पुलिस को दी गई शिकायत में राम मूरत पुत्र महादेव ने बताया कि कंबाइन के पैसों के विवाद को लेकर दूसरे गांव के कुछ लोग उनके घर पहुंचे और मारपीट की। इस मारपीट में बबलू, रविंद्र, भागीरथी और स्वयं राम मूरत घायल हो गए। शिकायतकर्ता ने आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

थानाध्यक्ष राम देव ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली है। मामले की जांच की जा रही है और नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी।