मुशाहिद अली खान | शोहरतगढ़(सिद्धार्थनगर), सिद्धार्थनगर8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

घाट पर श्रद्धालुओं की भीड़।
शोहरतगढ़ में छठ महापर्व पर शिवबाबा घाट पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। नगर पंचायत अध्यक्ष उमा अग्रवाल और शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने अपनी पत्नी बबिता वर्मा के साथ लोक कल्याण के लिए अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया। इस दौरान महिलाओं ने सुख-समृद्धि की कामना करते हुए सूर्य उपासना की।
शिवबाबा छठ घाट पर पांच हजार से अधिक श्रद्धालु मौजूद थे। व्रती महिलाएं नंगे पांव अपने सिर पर सूप में विभिन्न प्रकार के खाद्य पदार्थ और अखंड दीप जलाकर मंगलगीत गाते हुए घाट पर पहुंच रही थीं। छठ मैया के भजनों और बिहारी गीतों की धुन से लोगों का उत्साह और भी बढ़ गया था।
शिवबाबा सरोवर के घाट पर बिजली की रंग-बिरंगी सजावट लोगों को आकर्षित कर रही थी। व्रती महिलाओं ने वेदी पर अखंड ज्योति जलाई और सूप में नारियल, गन्ना, सिंघाड़ा, ठेकुआ, केला, मूंगफली, नींबू आदि रखकर सूर्य को अर्घ्य दिया।
इस अवसर पर एसडीएम विवेकानंद मिश्रा, सीओ मयंक द्विवेदी, थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह, अध्यक्ष प्रतिनिधि रवि अग्रवाल, सभासद राजकुमार मोदनवाल, बब्लू गौड़, वकील खां, सौरभ गुप्ता, शिवशंकर उमर, शिवप्रसाद वर्मा, शिवशक्ति शर्मा और व्यापार संगठन अध्यक्ष शोहरतगढ़ इकाई आनंद कसौधन, रामसेवक गुप्ता सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

















