श्रावस्ती जनपद के भिनगा कोतवाली क्षेत्र में एक बार फिर भेड़िया देखा गया है। आज बग्गरवा गांव में भेड़िया की दस्तक से ग्रामीणों में दहशत फैल गई। लोगों ने उसे देखकर खदेड़ दिया, जिसके बाद स्थिति सामान्य हुई।
यह घटना बीते 26 अक्टूबर को बन्ठिहवा गांव में हुई एक पिछली घटना के बाद सामने आई है। उस दिन भेड़िए ने दो बकरियों को अपना शिकार बनाया था।
तो वहीं आज बग्गरवा गांव में भेड़िए ने दस्तक देदी लोगों ने भेड़िया को देखते ही शोर मचाया और उसे गांव से बाहर भगा दिया। फिलहाल, इस बार किसी तरह के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है। हालांकि, क्षेत्र में भेड़िए की लगातार मौजूदगी से ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है।

















