
27 अक्टूबर 2025 से मंगल का गोचर मिथुन राशि के छठे भाव यानी षष्ठ भाव में सक्रिय होने जा रहा है। इस समय मंगल ऊर्जा, जोश और एकाग्रता का ग्रह माना जाता है, और जब यह छठे भाव में आता है तो व्यक्ति को मेहनत के दम पर बड़ी सफलता दिलाता है। इस गोचर का असर मिथुन राशि वालों के लिए काफी शुभ रहेगा, खासकर आर्थिक और करियर के मामलों में नजर आएगा। ज्योतिष सेलिब्रिटी एस्ट्रोलॉजर प्रदुमन सूरी के अनुसार, आइये जानते हैं क्या है पूरी जानकारी-
मंगल छठे भाव में होने से व्यक्ति में आत्मविश्वास बढ़ेगा और किसी भी स्थिति से लड़ने की क्षमता आएगी। आपका जोश और परफॉर्मेंस दूसरों से बेहतर रहेगा।
हालांकि मंगल के प्रभाव से थोड़ी त्वचा संबंधी समस्या जैसे पिंपल, एलर्जी या स्किन ड्राईनेस हो सकती है। इसलिए ज्यादा देर धूप में रहने से बचें और हाइड्रेशन पर ध्यान दें।
मंगल को शुभ बनाए रखने और इसके सकारात्मक फल पाने के लिए कुछ आसान उपाय करें –
इन दिनों आपको प्रकृति से मेल-जोल बढ़ाना चाहिए। इससे आप अच्छा महसूस करेंगे और नकारात्मक ऊर्जा भी आपके आस-पास से हट जाएगी। साथ ही, आपको स्ट्रेस से भी काफी राहत मिल सकती है।
मिथुन राशि वालों के लिए यह समय आत्मविश्वास और प्रगति से भरा रहेगा। मेहनत का फल जरूर मिलेगा और आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। बस अपनी दिनचर्या में संतुलन और सेहत का ध्यान रखें, बाकी मंगल की कृपा से किस्मत आपका साथ देगी।

















