Wild animal creates panic in Shravasti, attacks two goats | श्रावस्ती में जंगली जानवर का आतंक, दो बकरियों पर हमला: दूसरे दिन दिखने पर ग्रामीणों ने वन विभाग से की पकड़ने की मांग – Shravasti News

0
12

श्रावस्ती के भिनगा कोतवाली क्षेत्र के बंठिहवा गांव में एक अज्ञात जंगली जानवर के आतंक से दहशत फैल गई है। दरअसल रविवार रात जानवर ने दो बकरियों पर हमला कर उन्हें मार डाला था। इसके बाद आज सोमवार रात को भी जानवर को बगल के गांव मे देखा गया, जिससे ग्रामीणों में चिंता बढ़ गई है।


रविवार देर शाम ग्रामीणों के मुताबिक बंठिहवा गांव निवासी अब्दुल बारी के घर से एक अज्ञात जंगली जानवर बकरी उठा ले गया। ग्रामीणों के शोर मचाने पर जानवर खेतों की ओर भाग निकला। कुछ ही देर बाद, जानवर ने फिर कुतुबुद्दीन के घर की बकरी पर हमला किया और उसे भी उठा ले गया।

ग्रामीणों के इकट्ठा होने तक गांव से थोड़ी दूर अरहर के खेत में दोनों बकरियों के शव बरामद हुए। उनके पेट फटे हुए थे और शरीर पर गहरे घाव थे, जिससे स्पष्ट था कि यह किसी जंगली जानवर का हमला था। ग्रामीणों ने देर रात तक टॉर्च और बाइक की रोशनी में जानवर की तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला।

वहीं आज सोमवार रात को बंटिहवा गांव से कुछ दूर स्थित बग्गरवा गांव में भी फिर एक जंगली जानवर देखा गया। लोगों में फिर से दहशत फैल गई। सूचना मिलने पर अन्य ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे और शोर मचाकर जानवर को खेतों की ओर भगा दिया गया। ग्रामीणों ने इस घटना का वीडियो भी रिकॉर्ड किया है, हालांकि जानवर की प्रजाति अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है।

फिलहाल गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीण अपने छोटे बच्चों और मवेशियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। रात में गांव वाले पहरा दे रहे हैं ताकि कोई और जानवर गांव में न घुस पाए। ग्रामीणों ने प्रशासन और वन विभाग से जल्द से जल्द अज्ञात जंगली जानवर को पकड़ने की मांग की है।