Shohratgarh MLA celebrated Chhath festival in Siddharthnagar | सिद्धार्थनगर में शोहरतगढ़ विधायक ने छठ पर्व मनाया: पत्नी संग घाटों पर अर्घ्य दिया, व्रतियों से मिले – Roman Dei(Soharatgarh) News

0
4

अब्दुल अली | रोमन देई(शोहरतगढ़), सिद्धार्थनगर26 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
शोहरतगढ़ विधायक ने छठ पर्व मनाया। - Dainik Bhaskar

शोहरतगढ़ विधायक ने छठ पर्व मनाया।

शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने छठ महापर्व के अवसर पर अपनी पत्नी बबीता वर्मा के साथ विभिन्न घाटों पर पूजा-अर्चना की। उन्होंने व्रतियों से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया।

विधायक वर्मा ने सर्वप्रथम पल्टादेवी मंदिर में अपनी पत्नी के साथ अस्ताचलगामी सूर्य देव को अर्घ्य अर्पित किया। इसके बाद वे करौती पहुंचे, जहां उन्होंने व्रती माताओं और बहनों से भेंट कर उनका कुशलक्षेम पूछा।

तत्पश्चात, विधायक दंपति ने नगर पंचायत शोहरतगढ़ के शिव बाबा घाट पर आरती की और छठी मइया से सभी के कल्याण की प्रार्थना की। शिव बाबा घाट पर उन्होंने नाव से भ्रमण करते हुए घाट के चारों किनारों पर खड़ी व्रती माताओं और बहनों का आशीर्वाद प्राप्त किया।

सोमवार शाम को शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक घाट पर भक्तिमय दृश्य देखने को मिला। श्रद्धालु जल में खड़े होकर छठी मइया की उपासना में लीन थे, जबकि उनके स्वजन दीपक थामे हुए थे।

इस अवसर पर विधायक विनय वर्मा ने सभी से वादा किया कि आने वाले वर्षों में इन घाटों का स्वरूप और भी भव्य और सुव्यवस्थित बनाया जाएगा। उन्होंने सभी के जीवन में सुख, शांति, स्वास्थ्य और समृद्धि की कामना की।