शोहरतगढ़4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

सिद्धार्थनगर के शोहरतगढ़ में सोमवार को सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया गया। तिरंगा तिराहा पर आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद जगदंबिका पाल ने दीप प्रज्वलित कर और हरी झंडी दिखाकर किया। इस महोत्सव में क्षेत्र के सैकड़ों प्रतिभागियों ने मैराथन दौड़ सहित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।इस अवसर पर सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि खेल केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए ही नहीं, बल्कि समाज में अनुशासन, टीम भावना और एकता के प्रतीक भी हैं। उन्होंने युवाओं से खेलों को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाने और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।

सांसद ने जोर देकर कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ विचारों का जन्म होता है और खेलों से व्यक्ति में आत्मविश्वास व नेतृत्व क्षमता विकसित होती है।

कार्यक्रम के समापन पर विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। सांसद पाल ने मंच से कहा कि ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए ऐसे आयोजनों की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि खेल महोत्सव से न केवल युवाओं को अवसर मिलते हैं, बल्कि समाज में सकारात्मक ऊर्जा और एकता का संदेश भी फैलता है।

इस आयोजन में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों, शिक्षकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। इस मौके पर राजा योगेंद्र प्रताप सिंह, लालजी त्रिपाठी, पवन मिश्रा, नर्वदेश्वर मणि त्रिपाठी, अरुण प्रजापति, मनोज वर्मा, रवि अग्रवाल, उमा अग्रवाल, कौशलेंद्र त्रिपाठी, संतोष पासवान, शिव शक्ति शर्मा, रामकिशोर सिंह, बीपी यादव, अरविंद अग्रहरि, पाटेश्वरी प्रसाद, अमित यादव, वीरेंद्र गुप्ता, सूर्य प्रकाश पांडे, अनूप कसौधन, राममिलन प्रधान, नीलू ओझा, अनिल अग्रहरि, सत्यम मौर्य, आकाश श्रीवास्तव, सतीश सिंह, घनश्याम गुप्ता सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

















