मुलायम यादव | मकड़ौर(शोहरतगढ़), सिद्धार्थनगर6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

छठ पूजा।
लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा पर सोमवार शाम महली सागर स्थित समय माता मंदिर घाट पर हजारों श्रद्धालुओं ने अस्ताचलगामी सूर्य को पहला अर्घ्य दिया। इस दौरान व्रतियों और श्रद्धालुओं ने पानी में खड़े होकर सूर्यदेव की उपासना की।
छठ पर्व को लेकर पूरे गांव में हर्षोल्लास का माहौल था। दोपहर से ही श्रद्धालु महली सागर की ओर जाने वाली सड़कों पर उमड़ पड़े थे। लोग छठी मैया के पारंपरिक गीत गाते हुए ढोल-नगाड़ों के साथ घाटों की ओर बढ़ रहे थे।
व्रत रखने वाले पुरुषों और महिलाओं ने प्रसाद व पूजा सामग्री के साथ भगवान सूर्यदेव की उपासना की। जब तक सूर्य अस्त नहीं हुआ, सभी व्रती पानी में खड़े रहे। सूर्य अस्त होने पर अर्घ्य देने और पूजा-अर्चना के बाद व्रती अपने घरों को लौटे।
इस दौरान प्रधान गिरजेश कुमार चौधरी, पूर्व प्रधान सोल्हू यादव, राधेश्याम यादव, विजय चौधरी, राजू यादव, राममिलन प्रजापति, राम केवल, विक्रम प्रजापति, बुद्धिराम, तौलेश्वर वर्मा, हरीराम चौधरी सहित समस्त ग्रामवासी व श्रद्धालु उपस्थित रहे।
महली सागर और समय माता मंदिर पर की गई सजावट, रंग-बिरंगी लाइटिंग और फव्वारे आकर्षण का केंद्र रहे। मंदिर परिसर को भक्तिमय माहौल में सजाया गया था।

















