Crowds gathered for Chhath Puja in Khunianv | खुनियाँव में छठ पूजा पर उमड़ी भीड़: महिलाओं ने डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर की आराधना – Khuniyaon(Siddharthnagar) News

0
2

मोहम्मद अनीस अंसारी | खुनियांव(सिद्धार्थनगर), सिद्धार्थनगर10 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
श्रद्धालु। - Dainik Bhaskar

श्रद्धालु।

सिद्धार्थनगर के खुनियाँव क्षेत्र में छठ महापर्व को लेकर सोमवार शाम से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। क्षेत्र के विभिन्न गांवों में बने छठ घाटों पर भक्तों का सैलाब देखने को मिला। बंगाई, बड़हरा, अकड़हरी, भटगवां, गौरा बाजार घाट, ऊंचडीह और खुनियाँव सहित आसपास के गांवों में छठ घाटों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। श्रद्धालुओं ने सूर्यदेव की आराधना के लिए घाटों की साफ-सफाई भी की।शाम के समय व्रतधारी महिलाओं ने नदी, तालाब और पोखरों पर पहुंचकर डूबते सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया। इस दौरान सभी घाटों पर भक्तिमय माहौल बना रहा। महिलाएं पारंपरिक परिधानों में सिर पर पूजा की टोकरी लिए घाटों की ओर जाती दिखीं।

बच्चों और युवाओं में भी इस महापर्व को लेकर विशेष उत्साह देखा गया।स्थानीय प्रशासन और ग्राम प्रधानों द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जगह-जगह प्रकाश की व्यवस्था की गई थी। छठ घाटों पर भजन-कीर्तन की गूंज के बीच लोगों ने सूर्यदेव से अपने परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की।गौरा बाजार घाट, ऊंचडीह और बंगाई घाट जैसे प्रमुख स्थानों पर सैकड़ों श्रद्धालु देर रात तक मौजूद रहे। उन्होंने व्रत का पालन करते हुए अगली सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने की तैयारी की। पूरे खुनियाँव क्षेत्र में छठ महापर्व को लेकर धार्मिक उल्लास और आस्था का वातावरण बना हुआ है, जहां श्रद्धालुओं के चेहरों पर भक्ति और उत्साह का अद्भुत समन्वय दिखाई दिया।