Arghya to the rising sun on Chhath in Kotkhas of Siddharthnagar | सिद्धार्थनगर के कोटखास में छठ पर उगते सूर्य को अर्घ्य: श्रद्धालुओं ने की संतान की कामना – Khadsari(Itwa) News

0
9

प्रभुनाथ प्रजापति | खड़सड़ी (इटवा), सिद्धार्थनगर2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
छठ पर उगते सूर्य को अर्घ्य। - Dainik Bhaskar

छठ पर उगते सूर्य को अर्घ्य।

सिद्धार्थनगर के ग्राम पंचायत कोटखास में छठ महापर्व के अवसर पर श्रद्धालुओं ने उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया। यह अर्घ्य गांव के पश्चिमी घाट पर सुबह 6:08 बजे दिया गया।

श्रद्धालुओं ने अपनी संतान की लंबी आयु और सुख-समृद्धि की कामना की। इस दौरान लोगों में भारी उत्साह और भक्ति का माहौल देखने को मिला।

बच्चों ने छठी मैया के गीत गाए और उनकी विशेष पूजा-अर्चना की। आसपास के कई गांवों से भी बड़ी संख्या में लोग इस घाट पर पहुंचे थे। छठी मैया के पूजन के लिए श्रद्धालु गन्ना, केला और अन्य पूजन सामग्री लेकर घाट पर एकत्रित हुए थे।