Drizzle in Dikauli threatens paddy | दिकौली में बूंदाबांदी से धान को खतरा: कटाई के करीब धान की फसल को नुकसान, किसान चिंतित – Dikauli(Ikauna) News

0
4

श्रावस्ती जिले की दिकौली ग्राम सभा में आज सुबह से बूंदाबांदी शुरू हो गई है। इससे कटाई के लिए तैयार धान की फसल को नुकसान पहुंचने की आशंका है, जिससे किसान चिंतित हैं।


स्थानीय किसानों ने बताया कि सुबह से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। उनकी धान की फसल पककर तैयार है और कटाई की कगार पर है। ऐसे में बूंदाबांदी से फसल में नमी बढ़ सकती है और दाने खराब होने का खतरा है।

तेज कुमार, राम सुहावन, राम कुमार, राधे श्याम, हरीश, बब्बू और धर्मराज जैसे किसानों ने अपनी चिंता व्यक्त की। उनका कहना है कि अगर बारिश जारी रहती है, तो उन्हें भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है।