Chhath Puja at Bhinga Municipality in Shravasti | श्रावस्ती के भिनगा नगर पालिका में छठ पूजा: महिलाओं ने निर्जला व्रत रखकर सूर्य को अर्घ्य दिया – Bhangha(Bhinga) News

0
6

सर्वेश कुमार | भंगहा(भिनगा), श्रावस्ती1 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

श्रावस्ती जनपद के भिनगा नगर पालिका परिषद परिसर में छठ पूजा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में निर्जला व्रत रखकर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया और परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की।नगर पालिका परिषद ने छठ घाटों की साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था और सुरक्षा के विशेष इंतज़ाम किए थे। पूजा स्थल पर भजन-कीर्तन के साथ भक्तिमय माहौल बना रहा। श्रद्धालु महिलाओं ने गीतों के माध्यम से छठ माता की स्तुति की।स्थानीय लोगों के अनुसार, छठ पूजा केवल एक धार्मिक पर्व नहीं, बल्कि लोक आस्था और सामाजिक एकता का प्रतीक है। भिनगा नगर में इस अवसर पर उत्सव जैसा वातावरण देखने को मिला।