शोहरतगढ़ नगर पंचायत के स्टेशन रोड पर शिवपति डिग्री कॉलेज के पास भारी जलभराव से रेल यात्रियों, छात्र-छात्राओं और राहगीरों को आवागमन में गंभीर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह समस्या कई दिनों से बनी हुई है।
शोहरतगढ़ रेलवे स्टेशन को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग पर, थाना के पीछे, काफी दूरी तक पानी जमा है। रेलवे के ट्यूबवेल और नालियों से निकलने वाला पानी लगातार इसी सड़क से होकर बहता है।
जल निकासी की उचित व्यवस्था न होने के कारण यह पानी सड़क पर जमा रहता है। इससे ट्रेन से उतरने वाले यात्रियों, डिग्री कॉलेज के छात्रों, बैंक जाने वाले लोगों और अन्य राहगीरों को आवागमन में भारी असुविधा हो रही है।
स्थानीय निवासियों में शिवशक्ति शर्मा, दीपक कुमार और फूलचंद ने जल निकासी व्यवस्था को तत्काल दुरुस्त करने की मांग की है। उनका कहना है कि कुछ समय पहले ही स्टेशन के पीछे की सड़क की मरम्मत की गई थी, लेकिन जलभराव के कारण सड़क की गिट्टियां फिर से उखड़ गई हैं। जलभराव वाले स्थान पर बने गड्ढों के कारण राहगीर अक्सर चोटिल हो रहे हैं।
नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी सचिन कुमार ने बताया कि यह समस्या उनके संज्ञान में है और जल्द ही इस दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे।

















