Saharanpur SSP की परीक्षा में सीओ प्रथम आए अव्वल, तीसरी बार मारी बाज़ी

0
7
Saharanpur SSP की परीक्षा में सीओ प्रथम आए अव्वल, तीसरी बार मारी बाज़ी
सहारनपुर में पुलिसिंग की गुणवत्ता का स्तर बढ़ाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने सभी सर्किल अधिकारियों का साप्ताहिक मूल्यांकन कराया। अपराध नियंत्रण और जांच की गति को परखने के लिए बनाए गए इस मूल्यांकन सिस्टम में कुल 1000 अंकों की परीक्षा में सीओ प्रथम ने लगभग 70 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।

12 पैरामीटर पर परखी गई पुलिस टीम की दक्षता

अपराध गोष्ठी के रूप में आयोजित इस परीक्षण में जिन बिंदुओं पर अंक दिए गए, उनमें एसआईटी मामलों की प्रगति, थानों का औचक निरीक्षण, यातायात प्रबंधन, मोबाइल चोरी-लूट की बरामदगी, CCTNS अपडेट, अभियोजन कार्यों की मॉनीटरिंग, शत्रु संपत्ति का निस्तारण, जेल से छूटे अपराधियों का सत्यापन और शासन प्राथमिकता वाले अभियानों की गति शामिल थी

एसएसपी के अनुसार, समीक्षा प्रक्रिया से पुलिस कार्यप्रणाली अधिक पारदर्शी बनती है और नागरिकों को समय पर न्याय उपलब्ध कराने की क्षमता भी मजबूत होती है। उन्होंने बताया कि पूरी मुहिम का उद्देश्य—अपराध नियंत्रण और पुलिस-जनविश्वास को निरंतर बेहतर बनाना है।

सीओ प्रथम, मुनीश चंद्र ने लगातार तीसरे सप्ताह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए हैट्रिक बना ली। उन्होंने अपनी टीम को इस उपलब्धि के लिए श्रेय देते हुए कहा कि एसएसपी के निर्देशों पर अमल करते हुए हर स्तर पर प्रभावी पुलिसिंग का प्रयास जारी है। उनका कहना है कि सफलता थानों से लेकर बीट तक की टीमवर्क की वजह से मिली है।

अन्य सर्किलों को मिला सुधार का लक्ष्य

एसएसपी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सीओ प्रथम को बधाई दी और अन्य क्षेत्राधिकारियों को अगले सप्ताह बेहतर परिणाम देने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी, ताकि पुलिस की कार्यकुशलता में सतत सुधार हो और अपराध नियंत्रण तंत्र और अधिक प्रभावी बन सके।