शामली: डॉक्टर के ‘फेक एनकाउंटर’ वाले बयान से मचा हड़कंप, पुलिस ने किया खंडन

0
3
शामली: डॉक्टर के ‘फेक एनकाउंटर’ वाले बयान से मचा हड़कंप, पुलिस ने किया खंडन
 

 

शामली में स्वास्थ्य विभाग और पुलिस महकमे के बीच विवाद का मामला गरमा गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के चिकित्साधीक्षक डॉ. दीपक कुमार के एक विवादित बयान ने पूरे जिले में हलचल मचा दी। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसमें उन्होंने पुलिस पर “फर्जी एनकाउंटर” करने के गंभीर आरोप लगाए थे। फिलहाल पुलिस ने मामले में अपना पक्ष भी रखा है।

पुलिस ने कहा ये

दरअसल, कुछ दिन पहले डॉ. दीपक कुमार के कैंप कार्यालय से करीब साढ़े पांच लाख रुपये की चोरी हुई थी। मामले का खुलासा न होने से नाराज स्वास्थ्यकर्मियों ने बुधवार को शहर कोतवाली पर धरना दिया। इसी दौरान आक्रोश में आए डॉ. दीपक ने कैमरे के सामने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा था कि “पुलिस खुद आरोपियों को गोली मारकर लाती है, लेकिन रिकॉर्ड में सिर्फ एक गोली लिखी जाती है।” उन्होंने मानवाधिकार आयोग से जांच कराने की भी बात कही थी।

यह बयान सामने आते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। शामली पुलिस ने तत्काल स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा कि वर्ष 2025 में हुए किसी भी एनकाउंटर में डॉ. दीपक कुमार पोस्टमार्टम पैनल का हिस्सा नहीं रहे हैं। उनके आरोप पूरी तरह बेबुनियाद हैं और तथ्यों से मेल नहीं खाते। पुलिस ने बताया कि चोरी के मामले में तीन संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है और जांच के लिए कई टीमों का गठन किया गया है।

डॉक्टर साहब खुद पलटे

विवाद बढ़ने के बाद डॉ. दीपक कुमार ने खुद नया वीडियो जारी कर सफाई दी। उन्होंने कहा कि वायरल वीडियो “एडिटेड” और “फेक” है, जिसे किसी ने अनजाने में रिकॉर्ड कर लिया। डॉक्टर ने कहा कि स्वास्थ्य संबंधी तनाव की वजह से उनसे कुछ बातें गलत निकल गईं, जिनका वह खंडन करते हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच जारी रखे हुए है और चोरी के आरोपियों की तलाश में जुटी है।