अलीगढ़ में पुलिस की लापरवाही: छह साल के बच्चे को भेजा कोर्ट में पेश होने का नोटिस, मचा हड़कंप

0
8
UP Police Exam 2025: कुछ अभ्यर्थियों की फोटो में गड़बड़ी, परीक्षा के दिन साथ लानी होंगी दो रंगीन फोटो, बोर्ड ने दी बड़ी अपडेट
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से पुलिस की लापरवाही का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। क्वार्सी थाना क्षेत्र में पहली कक्षा के एक मासूम बच्चे को शांति भंग के आरोप में अदालत में पेश होने का नोटिस भेज दिया गया। पुलिस की इस गलती से परिवार में हड़कंप मच गया। बाद में जांच में सामने आया कि यह सब दारोगा की रिपोर्ट में की गई एक चूक की वजह से हुआ।

ये है मामला 

जानकारी के मुताबिक, अलीगढ़ के राजीव नगर इलाके में रहने वाले डॉक्टर हितेश चौहान और उनके पड़ोसी सुल्तान सिंह के बीच घर के दरवाजे की दिशा को लेकर विवाद चल रहा था। सुल्तान सिंह ने इस मामले में IGRS पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत की जांच के लिए चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों से पूछताछ की।

रिपोर्ट तैयार करते समय दारोगा ने डॉक्टर हितेश के परिवार के सभी सदस्यों का विवरण दर्ज किया, लेकिन गलती से उनके छह साल के बेटे की उम्र 40 साल लिख दी। इसके आधार पर पुलिस रिपोर्ट न्यायालय में भेजी गई, जिसके बाद एसीएम कोर्ट ने बच्चे को भी शांति भंग की आशंका में पाबंद करने का आदेश जारी कर दिया। कोर्ट ने 10 अक्टूबर को नोटिस जारी करते हुए 30 अक्टूबर को पेशी तय की और एक लाख रुपये के मुचलके की शर्त रखी।

परिवार के उसे होश

जब नोटिस घर पहुंचा तो परिवार के होश उड़ गए। डॉक्टर हितेश ने तत्काल अधिकारियों को सूचना दी, जिसके बाद जांच में गलती सामने आई। सीओ प्रथम सर्वम सिंह ने बताया कि यह दारोगा की गंभीर लापरवाही का मामला है। बच्चे की गलत उम्र दर्ज करने से नोटिस जारी हो गया था। अब संबंधित दारोगा के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।