कर लें रजिस्ट्रेशन
जेसीपी लॉ एंड ऑर्डर बबलू कुमार ने गुरुवार को चौक, अमीनाबाद और भूतनाथ सर्राफा बाजार के व्यापारियों के साथ बैठक कर यह नई पहल शुरू की। उन्होंने कहा कि सर्राफा व्यापारी अब यूपी पुलिस की मदद से पूरी सुरक्षा के साथ कारोबार कर सकते हैं। रात में पुलिस की गाड़ी आगे चलेगी और व्यापारी का वाहन उसके पीछे — बिल्कुल वीवीआईपी एस्कॉर्ट की तरह।
बैठक में जेसीपी ने व्यापारियों को कर्मचारियों का चरित्र सत्यापन कराने की भी सलाह दी। उन्होंने बताया कि यह प्रक्रिया बेहद आसान है — व्यापारी UPCOP ऐप या लखनऊ पुलिस की वेबसाइट ([lucknowpolice.up.gov.in](http://lucknowpolice.up.gov.in)) के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
इसके अलावा पुलिस ने व्यापारियों से कहा कि यदि किसी को घर जाते समय डर लगे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। बेहतर समन्वय के लिए पुलिस और व्यापारियों के बीच एक व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया जाएगा, ताकि हर छोटी-बड़ी सूचना तुरंत साझा की जा सके।
दिए गए निर्देश
जेसीपी बबलू कुमार ने यह भी निर्देश दिया कि दुकानों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की गुणवत्ता नियमित रूप से जांची जाए और आने-जाने वाले रास्तों को पूरी तरह कवर किया जाए। साथ ही दुकानों में सायरन सिस्टम भी लगाया जाए ताकि आपात स्थिति में तुरंत अलर्ट मिल सके।
उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि रात्रि गश्त बढ़ाई जाए, चौकीदारों की समय-समय पर जांच की जाए और बाजारों में सुरक्षा गश्त नियमित रूप से जारी रहे। इस पहल के साथ लखनऊ पुलिस का लक्ष्य है — व्यापारियों का विश्वास वापस लाना












