देश के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर गुरुवार को उत्तर प्रदेश एकता और अखंडता के रंग में रंग गया। प्रदेशभर में यूपी पुलिस की ओर से हर जिले, हर थाना स्तर पर ‘Run for Unity’ का भव्य आयोजन किया गया। सुबह 7 बजे से लेकर 10 बजे तक चली इस एकता दौड़ में पुलिसकर्मियों से लेकर आम नागरिकों तक, सबने कदम से कदम मिलाया।
सब दौड़े एक साथ
जानकारी के मुताबिक, इस ‘रन फॉर यूनिटी’ का उद्देश्य देश की एकता, अखंडता और भाईचारे के प्रति लोगों की प्रतिबद्धता को और मजबूत करना है। इसी के चलते इस आयोजन को सभी पुलिस कमिश्नरेट, जिला मुख्यालयों और थानों पर एक साथ आयोजित किया गया ताकि “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” का संदेश गांव-गांव, शहर-शहर तक पहुंचे।
हर थाने से शुरू हुई यह दौड़ 1 से 1.5 किलोमीटर तक रही, जिसमें महिला-पुरुष पुलिसकर्मी, एनसीसी कैडेट, स्काउट्स, कॉलेजों के छात्र-छात्राएं और स्थानीय नागरिक उत्साह के साथ शामिल हुए। प्रतिभागियों ने हाथों में तिरंगा लेकर “एकता ज़िंदाबाद” और “भारत माता की जय” जैसे नारों के साथ दौड़ लगाई।
राज्य के सभी जिलों में इस कार्यक्रम के लिए विशेष सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था की गई थी। पुलिस ने रूट पर बैरिकेडिंग, मेडिकल टीम और संकेतक बोर्ड की व्यवस्था सुनिश्चित की।
जिले के बड़े एसपी भी रहे शामिल
कार्यक्रम में कई जिलों में समाजसेवी, खेल जगत की हस्तियां और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी शामिल हुए। राजधानी लखनऊ से लेकर पूर्वांचल और बुंदेलखंड तक “रन फॉर यूनिटी” का उत्साह एक समान देखने को मिला। खास बात ये रही कि इस कार्यक्रम में जिले के बड़े से बड़े पुलिस अफसर से लेकर सिपाही भी शामिल थे।












