मिर्जापुर में पुलिस की ‘चेन स्नैचर लिस्ट’ ने मचाया सियासी बवाल, पहले नंबर पर निकला भाजपा नेता का नाम

0
11
मिर्जापुर में पुलिस की ‘चेन स्नैचर लिस्ट’ ने मचाया सियासी बवाल, पहले नंबर पर निकला भाजपा नेता का नाम
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में पुलिस का जागरूकता अभियान उस वक्त विवादों में आ गया जब चेन स्नैचरों की सूची में भाजपा नेता की तस्वीर सबसे ऊपर दिखाई दी। शहरभर में लगाए गए इन पोस्टरों को देखकर लोग दंग रह गए और देखते ही देखते मामला सोशल मीडिया पर छा गया।

ये है मामला 

दरअसल, मिर्जापुर पुलिस ने हाल ही में चेन स्नैचिंग की बढ़ती घटनाओं पर रोक लगाने के लिए एक अभियान शुरू किया है। इसके तहत सात संदिग्ध अपराधियों की तस्वीरें और नाम सार्वजनिक स्थलों पर चस्पा किए गए, ताकि लोग सतर्क रहें और पहचान करने पर तुरंत सूचना दे सकें। लेकिन सूची के पहले नंबर पर भाजपा के मझवां मंडल के उपाध्यक्ष भोनू का नाम और फोटो देखकर हड़कंप मच गया।

जैसे ही यह फोटो वायरल हुई, जिले की राजनीति गर्मा गई। विरोधियों ने भाजपा पर निशाना साधा तो पार्टी ने तुरंत सफाई पेश की। भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश दुबे ने बताया कि भोनू अब पार्टी के पदाधिकारी नहीं हैं। उन्हें करीब तीन महीने पहले ही मंडल उपाध्यक्ष के पद से हटा दिया गया था। उन्होंने कहा कि “भोनू का वर्तमान में भाजपा से कोई संगठनात्मक संबंध नहीं है।” हालांकि, यह स्पष्ट नहीं किया गया कि वे अब भी पार्टी के प्राथमिक सदस्य हैं या नहीं।

कोतवाली पुलिस ने बताई सामान्य प्रक्रिया

उधर, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह पोस्टर लोगों को जागरूक करने और अपराधियों की पहचान के लिए जारी किया गया था। देहात कोतवाली पुलिस ने इसे एक सामान्य प्रक्रिया बताया, लेकिन भाजपा नेता का नाम शामिल होने से मामला राजनीतिक रंग ले गया।

योगी सरकार में कानून व्यवस्था को लेकर सख्ती के बीच भाजपा नेता की तस्वीर का अपराधियों की सूची में आ जाना अब प्रदेशभर में चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि गलती किसकी थी — पुलिस की या संगठन की लापरवाही की।