एसटीएफ नोएडा के इंस्पेक्टर का हुआ चयन
इस बार उत्तर प्रदेश के लिए गर्व का क्षण बना है, जब एसटीएफ नोएडा यूनिट के निरीक्षक सचिन कुमार को यह सम्मान विशेष अभियान में उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मिला है। वर्ष 2022 में भारत-नेपाल सीमा पर जासूसी के संदेह में पकड़े गए दो चीनी नागरिकों और उनके सहयोगी सु-फाई के मामले में सचिन कुमार ने जांच की जिम्मेदारी संभाली थी। उनकी सूझबूझ और पेशेवर दक्षता के चलते यह मामला सफलतापूर्वक सुलझा था।
निरीक्षक सचिन कुमार पिछले दस वर्षों से एसटीएफ नोएडा में कार्यरत हैं। इससे पहले वे कानपुर और लखनऊ पुलिस में सेवाएं दे चुके हैं। वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के निवासी हैं और मेरठ विश्वविद्यालय से बीएससी व एलएलबी की डिग्री प्राप्त कर चुके हैं। अपने कार्यकाल में वे ईमानदारी, निष्ठा और सटीक जांच के लिए पहचाने जाते हैं।
गृह मंत्रालय के अनुसार यह पदक चार प्रमुख श्रेणियों में दिया जाता है— विशेष अभियान, जांच, खुफिया कार्य और फॉरेंसिक विज्ञान। इस वर्ष जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ के कई अधिकारियों को भी इस पदक से नवाजा गया है, जिन्होंने आतंकवाद-रोधी अभियानों में सराहनीय भूमिका निभाई।
एसटीएफ नोएडा यूनिट के एडिशनल एसपी राजकुमार मिश्रा ने बताया कि यह सम्मान उन कर्मियों के लिए है, जिन्होंने अपने कार्यों से पुलिस सेवा में उच्च मानक स्थापित किए हैं। यह न केवल व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि पूरे पुलिस बल के मनोबल को भी बढ़ाने वाला सम्मान है।
गृहमंत्री ने दी बधाई
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सभी सम्मानित पुलिसकर्मियों को बधाई देते हुए कहा कि इन अधिकारियों ने विशेष अभियानों, जांच, खुफिया कार्य और फॉरेंसिक विज्ञान के क्षेत्र में अनुकरणीय योगदान दिया है। यह पुरस्कार आने वाली पीढ़ियों को भी देश सेवा की राह पर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगा।












