कुशीनगर पुलिस ने पकड़ा 25 हजार का इनामी पशु तस्कर, हो रही सराहना

0
7
कुशीनगर पुलिस ने पकड़ा 25 हजार का इनामी पशु तस्कर, हो रही सराहना
उत्तर प्रदेश पुलिस न केवल सामान्य अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है, बल्कि इनामी अपराधियों और माफियाओं को भी सख्ती से दबाने के लिए तत्पर है। इसी क्रम में कुशीनगर में उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक बड़े इनामी पशु तस्कर को हाफ एनकाउंटर में गिरफ्तार किया है। शनिवार की रात अहिरौली बाजार क्षेत्र में पुलिस को 25 हजार रुपए के इनामी पशु तस्कर राकेश कुशवाहा के विचरण की सूचना मिली।

ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, उच्च अधिकारियों के निर्देश पर अहिरौली बाजार, कप्तानगंज और जिले की SWAT टीम ने संयुक्त रूप से अहिरौली-बोदरवार मार्ग पुलिया के पास घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया। पुलिस ने जैसे ही बाइक सवार राकेश को रोकने का प्रयास किया, उसने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी।

पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल राकेश को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी राकेश कुशवाहा, पिता छोटन कुशवाहा, निवासी तरया लछिराम टोला मछार थाना तरयासुजान है।

हथियार भी बरामद

उसके कब्जे से अवैध तमंचा, कारतूस और बिना नंबर प्लेट की बाइक बरामद की गई। राकेश के खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में आधा दर्जन से अधिक गंभीर मामले दर्ज हैं। इस कार्रवाई में पुलिस की तत्परता और संयुक्त प्रयास की तारीफ की जा रही है। अधिकारीयों ने कहा कि ऐसे इनामी अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है, ताकि क्षेत्र में कानून व्यवस्था को मजबूत किया जा सके।