संभाल चुके हैं कुंभ की जिम्मेदारी
नीरज पांडेय ने हाल ही में संपन्न हुए महाकुंभ 2025 के दौरान मॉनिटरिंग सेल की कमान संभाली थी, जहां उनकी कार्यकुशलता और नेतृत्व क्षमता की व्यापक सराहना हुई थी। महाकुंभ के दौरान लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ को सुव्यवस्थित रखने, सुरक्षा प्रबंधन और प्रशासनिक समन्वय को बनाए रखने में उनकी अहम भूमिका रही। इसी अनुभव को देखते हुए उन्हें अब माघ मेले की पुलिस व्यवस्था की पूरी जिम्मेदारी दी गई है।
सूत्रों के अनुसार, नीरज पांडेय मेला क्षेत्र में सुरक्षा प्रबंधन, ट्रैफिक नियंत्रण, भीड़ व्यवस्था और विभिन्न विभागों के बीच समन्वय की निगरानी करेंगे। प्रयागराज प्रशासन चाहता है कि माघ मेला भी महाकुंभ की तरह ही शांति, अनुशासन और सुगमता से संपन्न हो। नीरज पांडेय का कहना है कि प्रयागराज की धार्मिक और सांस्कृतिक पहचान को बनाए रखते हुए वे सुनिश्चित करेंगे कि हर श्रद्धालु को माघ मेला 2026 में एक सुरक्षित और सकारात्मक अनुभव मिले।
कब से शुरू होगा मेला
अधिकारियों ने बताया कि माघ मेला 2026 की शुरुआत 3 जनवरी को पौष पूर्णिमा स्नान से होगी और 15 फरवरी को महाशिवरात्रि के अवसर पर इसका समापन किया जाएगा। इस दौरान करोड़ों श्रद्धालुओं के संगम नगरी पहुंचने की संभावना है। प्रशासन की ओर से इस बार सुरक्षा, सफाई और सुविधा संबंधी व्यवस्थाओं को और अधिक आधुनिक एवं तकनीकी रूप देने की योजना है।












