राम चरण और जाह्नवी कपूर की नई फिल्म ‘पेड्डी’ के लिए साथ आए ए.आर. रहमान और मोहित चौहान, सोशल मीडिया पर बढ़ा सस्पेंस

0
3
Peddi Film Poster

राम चरण की आगामी फिल्म ‘पेड्डी’ को लेकर फैंस में उत्साह चरम पर है. अभिनेता ने सोशल मीडिया पर एक फोटो साझा की, जिसमें ए.आर. रहमान, मोहित चौहान और डायरेक्टर बुची बाबू सना एक साथ नजर आए.

राम चरण ने एक बार फिर फैंस में जबरदस्त उत्साह जगा दिया है. एक्टर, जो इन दिनों अपनी सबसे ज्यादा इंतेज़ार की जाने वाली फिल्म पेड्डी की तैयारी में बिजी हैं, ने सोशल मीडिया पर एक नई तस्वीर साझा की है. इस तस्वीर ने फैंस के बीच एक नई हलचल मचा दी है, क्योंकि सभी को लग रहा है कि जल्द ही कोई बड़ा ऐलान होने वाला है.

अपने ट्विटर हैंडल पर राम चरण ने एक ग्रुप फोटो शेयर की, जिसमें ग्लोबल म्यूज़िक लीजेंड ए.आर. रहमान, मशहूर सिंगर मोहित चौहान और पेड्डी के डायरेक्टर बुची बाबू सना एक साथ नजर आ रहे हैं. लेकिन सबसे ज़्यादा ध्यान खींचा राम चरण के दिलचस्प कैप्शन ने “व्हाट्स कुकिंग गाइज?” यानी, “क्या पक रहा है दोस्तों?”

 


 

तस्वीर से साफ झलक रहा है कि पर्दे के पीछे कुछ बड़ा पक रहा है शायद पेड्डी के लिए कोई बड़ा म्यूज़िकल डेवलपमेंट. कयास लगाए जा रहे हैं कि ए.आर. रहमान और मोहित चौहान फिल्म के लिए किसी नए गाने या थीम पर साथ काम कर रहे हैं. रहमान पहले से ही पेड्डी के म्यूज़िक कंपोज़र के रूप में कन्फर्म हैं, लेकिन “नादान परिंदे” और “तुम से ही” जैसे गानों के लिए मशहूर मोहित चौहान की इस तस्वीर में झलक ने फैन्स की उत्सुकता को और बढ़ा दी है.

उप्पेना के डायरेक्टर बुच्ची बाबू सना की फिल्म पेड्डी को एक रस्टिक इमोशनल ड्रामा बताया जा रहा है, जो राम चरण के अब तक के सबसे इंटेंस किरदारों में से एक होगा. फिल्म अपने बड़े स्केल, दमदार स्टारकास्ट और ए.आर. रहमान के म्यूज़िक की वजह से पहले ही जबरदस्त चर्चा में है.

बुची बाबू सना द्वारा लिखित और निर्देशित पेड्डी में राम चरण मुख्य किरदार में नजर आएंगे. फिल्म में उनके साथ शिवा राजकुमार, जान्हवी कपूर, दिव्येंदु शर्मा और जगपति बाबू जैसे कलाकार भी हैं. वेंकटा सतीश किलारू द्वारा प्रोड्यूस की गई यह फिल्म 27 मार्च 2026 को रिलीज़ होने वाली है.

<!– –> <!–
–> <!–
–>

अन्य आर्टिकल

फोटो गेलरी

रिलेटेड वीडियो

<!–

रिलेटेड आर्टिकल

Tom Cruise shot an action sequence on top of a speeding train

मोरालेस ने कहा, “मैंने लड़ाई के दृश्य किए हैं, लेकिन चलती ट्रेन में उन्हें करना अग्निपरीक्षा है।” “लेकिन टॉम को चीजें इसी तरह करना पसंद है”

07 July,2023 10:20 AM IST | New York | ANI
–>
https://platform.twitter.com/widgets.js