IG-SP के नेतृत्व में गोंडा में देर रात चला सघन वाहन चेकिंग अभियान, स्टंटबाजों पर कसी लगाम

0
5

गोंडा जिले में यातायात माह नवंबर के तहत पुलिस प्रशासन ने देर रात अंबेडकर चौराहे पर बड़े स्तर पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस अभियान का नेतृत्व देवीपाटन रेंज के आईजी अमित पाठक और गोंडा के पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने किया। अभियान के दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा, जिससे पूरे इलाके में सख्ती का माहौल देखने को मिला।

काटे गए चालान

जांच के दौरान पुलिस ने मॉडिफाइड साइलेंसर वाले एक दर्जन से अधिक दोपहिया वाहनों को रोककर उनके चालान काटे और कानूनी कार्रवाई की। वहीं, हूटर लगाकर चलने वाले तथा काली फिल्म लगी गाड़ियों के खिलाफ भी सख्त कदम उठाए गए। पुलिस ने बिना हेलमेट, नियम विरुद्ध वाहन चलाने और स्टंट करने वालों पर तत्काल कार्रवाई की।

अफसरों ने कहा ये

आईजी अमित पाठक ने बताया कि सड़क हादसों में ज्यादातर मौतें हेलमेट न पहनने के कारण होती हैं, इसलिए यह रात्रिकालीन अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने यह भी कहा कि स्टंट करने वाले, तेज रफ्तार में वाहन चलाने वाले और महिलाओं से बदसलूकी करने वालों पर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।

एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि पुलिस अब स्कूलों और विभिन्न संस्थानों के माध्यम से लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक भी करेगी। इसके साथ ही, नाबालिगों को वाहन न चलाने की विशेष हिदायत दी जा रही है। पुलिस का उद्देश्य केवल चालान काटना नहीं, बल्कि लोगों में सुरक्षित यातायात की जागरूकता फैलाना है, ताकि शहर में शांति और सुरक्षा का वातावरण कायम रह सके।