एसपी देहात ने शुरू किया था अभियान
यह अभियान एसपी देहात अमृत जैन द्वारा 8 मई को देहात क्षेत्र में शुरू किया गया था, जिसका उद्देश्य उपनिरीक्षकों के कार्यों में दक्षता और जिम्मेदारी को प्रोत्साहित करना था। बाद में इसे पूरे जिले में लागू कर दिया गया। पुलिस अधिकारियों के कामकाज का मूल्यांकन 25 मानदंडों के आधार पर किया गया, जिनमें विवेचनाओं का निस्तारण, अपराधियों की गिरफ्तारी, चोरी व लूट का खुलासा, अपहृतों की बरामदगी, कुर्की व फरारी की कार्यवाही जैसी उपलब्धियां शामिल हैं।
अक्टूबर माह में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले थाना सासनीगेट के एसआई मनीष त्यागी को “सब-इंस्पेक्टर ऑफ द मंथ” घोषित किया गया, वहीं ग्रामीण क्षेत्र में थाना छर्रा की महिला उपनिरीक्षक ईशा धनकड़ को “बेस्ट फीमेल सब-इंस्पेक्टर ऑफ द मंथ” का सम्मान मिला। दोनों को तीन-तीन हजार रुपये, मेडल, ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
इसके अतिरिक्त थाना अतरौली के एसआई अजय कुमार को दो हजार रुपये का नकद इनाम, जबकि एसआई आनंद कुमार, सुभाष कुमार और अभिनव तोमर को एक-एक हजार रुपये, मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कई अफसर रहे मौजूद
एसएसपी ने इस अवसर पर कहा कि ऐसे अभियानों से पुलिसकर्मियों में प्रतिस्पर्धा की भावना और बेहतर कार्य करने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने सभी उपनिरीक्षकों को जनहित में पूर्ण निष्ठा से कार्य करने के निर्देश दिए। समारोह में एसपी देहात अमृत जैन सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।












