कई अफसर रहे मौजूद
इस कार्यशाला में एडीजी कानपुर जोन, आईजी कानपुर रेंज, पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात, सीडीओ, शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधि, व्यापारी संगठन, स्थानीय निकाय, साइबर सेल और थानों के पुलिस अधिकारी-कर्मचारी समेत 1,000 से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए।
कार्यक्रम के दौरान डीजीपी राजीव कृष्ण ने कहा कि डिजिटल युग में साइबर अपराध सबसे बड़ी चुनौती बन चुका है, ऐसे में समाज के सभी वर्गों का मिलकर जागरूक होना आवश्यक है। उन्होंने इस कार्यशाला को बेहद उपयोगी और समय की जरूरत बताते हुए कहा कि साइबर सुरक्षा केवल तकनीकी विषय नहीं, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी भी है।
डीजीपी ने की सराहना
उन्होंने साइबर सेल को जनजागरूकता अभियान को और व्यापक रूप से चलाने के निर्देश दिए, ताकि आम नागरिक ठगी, हैकिंग और ऑनलाइन अपराधों से बचाव के उपायों को समझ सकें। डीजीपी ने प्रतिभागियों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से पुलिस और समाज के बीच संवाद और विश्वास दोनों मजबूत होते हैं।












