नकदी के स्रोत पर युवक मौन
सीओ रेलवे विनोद कुमार सिंह ने इस संबंध में पुष्टि करते हुए बताया कि, “एसी लॉन्च के पास चेकिंग के दौरान बिहार के मोकामा निवासी मुकुंद माधव को एक करोड़ रुपये नकदी के साथ पकड़ा गया है। बरामद रकम के बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिल सका है।” पुलिस और खुफिया एजेंसियों को आशंका है कि यह बरामद राशि हवाला के माध्यम से बिहार चुनाव में काले धन के रूप में इस्तेमाल होने वाली थी। अवैध नकदी की बरामदगी से यह स्पष्ट होता है कि चुनाव के दौरान मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए वित्तीय अनियमितताओं का सहारा लिया जा रहा था।
आयकर विभाग को सौंपा गया मामला
मामले की गंभीरता और नकदी के संदिग्ध स्रोत को देखते हुए, सीओ रेलवे विनोद कुमार सिंह ने बताया कि तत्काल आयकर विभाग (Income Tax Department) को सूचना दे दी गई है। अब जीआरपी इस बात की गहन जांच में जुट गई है कि यह भारी भरकम पैसा किसके लिए और कहां से आया था। इस पूरे अवैध वित्तीय नेटवर्क का खुलासा करने के लिए इनकम टैक्स और अन्य केंद्रीय एजेंसियां भी जांच में शामिल होंगी। पुलिस और अन्य एजेंसियां अब मुकुंद माधव से पूछताछ कर रही हैं ताकि इस हवाला रैकेट के मास्टरमाइंड और बिहार चुनाव में इस पैसे के अंतिम लाभार्थी का पता लगाया जा सके। चुनाव से पहले इतनी बड़ी नकदी की बरामदगी को जीआरपी की एक महत्वपूर्ण सफलता माना जा रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लखनऊ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article















