नोएडा में तेज रफ्तार का कहर; सेक्टर-61 अंडरपास के पास दो कारों की भीषण टक्कर | noida accident news speeding wreaks havoc as two cars collide near sector 61 underpass

0
2
Noida Accident News: नोएडा में देर रात एक बार फिर तेज रफ्तार ने बड़ा हादसा कर दिया। जानकारी के मुताबिक, सेक्टर-58 थाना क्षेत्र में सेक्टर-61 अंडरपास के पास दो तेज रफ्तार कारें अनियंत्रित होकर एक-दूसरे से टकरा गईं। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों गाड़ियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं।

चार लोग घायल

हादसे में एक कार ड्राइवर समेत 4 लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल उनका इलाज चल रहा है और उनकी स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि दोनों वाहनों की रफ्तार काफी तेज थी, जिसके चलते टक्कर इतनी भयानक हो गई।

पुलिस ने कारों को कब्जे में लिया

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और वाहनों को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि हादसा किसकी लापरवाही से हुआ। तेज रफ्तार के चलते नोएडा में आये दिन हादसों की संख्या बढ़ती जा रही है, और एक बार फिर यह दुर्घटना उसी लापरवाही का नतीजा साबित हुई।

यह भी पढ़ें- बंगाल में नहर में पलटी यात्रियों से भरी बस, कई की हालत गंभीर

बंगाल में भी तेज रफ्तार से हुआ हादसा

पश्चिम बंगाल के राजारहाट में भी तेज रफ्तार के कारण एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां यात्रियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए राजारहाट-हावड़ा नहर में जा गिरी। इस दुर्घटना में बस में सवार 42 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 7 की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही राजारहाट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बस ड्राइवर से पूछताछ शुरू की।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। नोएडा (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

 Nishant Tiwari
Nishant Tiwari Author

निशांत तिवारी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में सिटी डेस्क से जुड़े हुए हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में शुरुआती पड़ाव पर हैं, लेकिन समाजशास्त्रीय दृष्टिकोण … और देखें

End of Article