चार लोग घायल
हादसे में एक कार ड्राइवर समेत 4 लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल उनका इलाज चल रहा है और उनकी स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि दोनों वाहनों की रफ्तार काफी तेज थी, जिसके चलते टक्कर इतनी भयानक हो गई।
पुलिस ने कारों को कब्जे में लिया
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और वाहनों को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि हादसा किसकी लापरवाही से हुआ। तेज रफ्तार के चलते नोएडा में आये दिन हादसों की संख्या बढ़ती जा रही है, और एक बार फिर यह दुर्घटना उसी लापरवाही का नतीजा साबित हुई।
यह भी पढ़ें- बंगाल में नहर में पलटी यात्रियों से भरी बस, कई की हालत गंभीर
बंगाल में भी तेज रफ्तार से हुआ हादसा
पश्चिम बंगाल के राजारहाट में भी तेज रफ्तार के कारण एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां यात्रियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए राजारहाट-हावड़ा नहर में जा गिरी। इस दुर्घटना में बस में सवार 42 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 7 की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही राजारहाट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बस ड्राइवर से पूछताछ शुरू की।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। नोएडा (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
















