महिलाओं ने कबूला-वे बांग्लादेश से आईं
न्यू टाउन की मसूद बस्ती, बोन बीबी बस्ती में बड़ी संख्या में बांग्लादेशी रह रहे थे लेकिन अब SIR के डर से अवैध तरीके से रहने वाले ये बांग्लादेशी इलाके को छोड़कर भाग रहे हैं। हालांकि, आज भी कुछ बांग्लादेशी नागरिक इन बस्तियों में रह रहे हैं। इन्हीं में से दो बांग्लादेशी महिलाओं ने कैमरे के सामने आकर कबूला कि वे बांग्लादेश की नागरिक हैं। वे 10-12 साल पहले नदी पार करके भारत में दाखिल हुईं और तभी से यहीं रह रही हैं।
महिलाओं ने बताया-उनके पास आधार कार्ड भी है
टाइम्स नाउ नवभारत से बातचीत में उन्होंने बताया कि वे बांग्लादेश के सातखिरा जिले के रहने वाले थे और अब बंगाल में आकर कूड़ा एकत्र करने और उसे री-साइकिल करने का काम करते हैं। बांग्लादेश से आए ज्यादातर परिवार इन बस्तियों में आकर बसे हैं। इन महिलाओं ने और चौंका देने वाले खुलासे किए। महिलाओं ने बताया कि उनके पास आधार कार्ड भी हैं और उनके बच्चे स्कूल जाते हैं। परिवार के लोग कोलकाता के अलग-अलग हिस्सों में काम करते हैं।
SIR के डर से छिपे, क्या फिर वापस आएंगे?
वहीं, आस-पड़ोस के लोग जो भारतीय नागरिक हैं, वे बताते हैं कि SIR के डर से जो बांग्लादेशी यहां रह रहे थे, वे अब भाग रहे हैं लेकिन बड़ा सवाल यह है कि क्या वाकई में ये बांग्लादेशी अपने देश लौट रहे हैं या फिर इस SIR के मौसम में कुछ दिनों के लिए कहीं जाकर छुप गए हैं? और इस प्रक्रिया के खत्म होते ही क्या वापस इन झुग्गी-झुपड़ी में लौट आएंगे? सवाल पश्चिम बंगाल सरकार और बंगाल पुलिस से भी है कि इतने सालों से अवैध तरीके से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों पर क्यों अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई?
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। कोलकाता (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
















