Patna News: पटना में बड़ा हादसा, सोते समय भरभराकर गिरी मकान की छत; एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

0
3
Patna Roof Collapsed: पटना के दानापुर में रविवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। जहां सोते समय एक मकान की छत गिरने से एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई। इस घटना से चीख-पुकार मच गई। शोर सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। कड़ी मशक्कत के बाद मलबे से शवों को बाहर निकाला जा सका। इस घटना के बाद स्थानीय प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है। वहीं शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पीड़ित परिवार को प्रशासनिक अधिकारियों ने सरकारी सहायता दिलाने का भी आश्वासन दिया है।

यह घटना दानापुर के दियारा क्षेत्र में मानस नयापानापुर 42 पट्टी गांव में हुई। जानकारी के अनुसार इस मकान में बबलू खान का परिवार रहता था। परिवार के लोग रात करीब पौने दस बजे खाना खाकर सोने चले गए थे। तभी देर रात घर की छत भरभराकर गिर पड़ी। लोगों का कहना है कि छत गिरने की जोरदार आवाज आई। जिसे सुनकर आसपास के लोग घर की ओर दौड़े, जहां उन्होंने देखा की मकान की छत धराशायी हो चुकी थी।

इंदिरा आवास योजना के तहत बना था मकान

ग्रामीणों के अनुसार इंदिरा आवास योजना के तहत इस मकान का निर्माण कुछ साल पहले हुआ था। यह समय के साथ जर्जर हो चुका था और छत में भी दरारें आ चुकी थी। लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वे लोग इसकी मरम्मत नहीं करा सके। उन्होंने कहा कि इंदिरा आवास के कई मकान जर्जर हो चुके हैं, जिनकी जांच की जरूरत है। पुलिस ने बताया कि मलबे से 5 शव बरामद हुए हैं, जिन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस मामले की प्रशासनिक स्तर पर जांच की जा रही है। इस घटना के बाद इलाके में शोर की लहर है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pooja Kumari
Pooja Kumari Author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, … और देखें

End of Article