सोनभद्र में बैडमिंटन खेलते समय हेड कांस्टेबल को हार्ट अटैक, इलाज के दौरान मौत

0
3
सोनभद्र में रविवार की शाम एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां बभनी थाना में तैनात हेड कांस्टेबल विशाल यादव की अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद मौत हो गई। 48 वर्षीय विशाल यादव रविवार को नियमित दिन की तरह बैडमिंटन खेल रहे थे। खेल के दौरान ही उन्हें तेज सीने में दर्द हुआ और कुछ ही पलों में वे जमीन पर गिर पड़े। साथ खेल रहे पुलिसकर्मियों ने तत्काल इसकी गंभीरता को समझते हुए उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी पहुंचाया।

इलाज के दौरान मौत

स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक जांच के दौरान डॉक्टरों ने आशंका जताई कि उन्हें हार्ट अटैक आया है। स्थिति को देखते हुए उन्हें तुरंत जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में जांच के बाद चिकित्सकों ने उनकी हालत नाजुक बताते हुए वाराणसी स्थित बीएचयू ट्रॉमा सेंटर भेजने का निर्णय लिया।

पुलिसकर्मियों ने एंबुलेंस की मदद से उन्हें देर शाम बीएचयू पहुंचाया, जहां डॉक्टरों की टीम ने लगातार उपचार जारी रखा, लेकिन रात करीब इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

हेड कांस्टेबल विशाल यादव मूल रूप से गाजीपुर जिले के निवासी थे। वर्ष 1997 में भर्ती होकर वे लगातार पुलिस विभाग में सेवा दे रहे थे। उनके परिवार में एक बेटा और दो बेटियां हैं। अचानक हुए इस हादसे ने परिवार समेत पूरे बभनी थाना स्टाफ को गहरे सदमे में डाल दिया है।

थाना प्रभारी ने दी जानकारी 

थाना प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही बचाने के हर संभव प्रयास किए गए, लेकिन डॉक्टरों के अनुसार हार्ट अटैक बेहद तीव्र था। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। पुलिस विभाग ने हेड कांस्टेबल की असामयिक मृत्यु पर शोक व्यक्त किया है।