UP के 23 ट्रेनी IPS अफसरों को आगरा से लेकर लखनऊ तक मिली नई पोस्टिंग

0
4

उत्तर प्रदेश सरकार प्रशासनिक व्यवस्था को मजबूत करने के लिए लगातार नए कदम उठा रही है। कानून-व्यवस्था को और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से आईपीएस अधिकारियों की तैनाती और प्रशिक्षण प्रक्रिया में तेजी लाई गई है। इसी क्रम में राज्य में प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों को फील्ड प्रशिक्षण के लिए विभिन्न जिलों में भेजा जा रहा है। योगी सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि जिम्मेदार पदों पर ऐसे अधिकारी तैनात हों जो कानून-व्यवस्था को बेहतर बनाए रखें और अपराध पर सख्त कार्रवाई कर सकें। हाल ही में सरकार द्वारा किए गए अधिकारियों के तबादले इस बात का संकेत हैं कि पुलिसिंग को और मजबूत किया जा रहा है।

देखें लिस्ट

  1. अभय राजेंद्र दागा – आगरा कमिश्नरेट
  2. दिनेश गोदरा – गोरखपुर
  3. अंजना दहिया – बरेली
  4. ईश्वर लाल गुर्जर – प्रयागराज कमिश्नरेट
  5. अंकित बंसल – बिजनौर
  6. मोहम्मद आफताब आलम – प्रतापगढ़
  7. बजरंग प्रसाद – मेरठ
  8. मानसी – वाराणसी कमिश्नरेट
  9. दीक्षा भोरिया – गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट
  10. सृष्टि जैन – जौनपुर
  11. सुमेध मिलिंद जाधव – कानपुर नगर कमिश्नरेट
  12. प्रेम सुख दरिया – आजमगढ़
  13. जयविंद कुमार गुप्ता – मथुरा
  14. कनिष्क आर जमकर – मिर्जापुर
  15. एस. दीप्ति चह्वाण – गाज़ियाबाद कमिश्नरेट
  16. प्रदीप कुमार – गोंडा
  17. सम्यक चौधरी – अलीगढ़
  18. संचित शर्मा – उन्नाव
  19. सारिका चौधरी – लखनऊ कमिश्नरेट
  20. श्लोक गौतम – बांदा
  21. सिमरन सिंह – सहारनपुर
  22. शुभम जैन – अयोध्या
  23. विनय कुमार यादव – झांसी

UP IPS Transfer

UP IPS