ये है मामला
छात्रा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ अकबरपुर कोतवाली में रेप का केस दर्ज है और न्यायालय से उसका एनबीडब्ल्यू (गिरफ्तारी वारंट) भी जारी हो चुका है। लेकिन सिपाही कोर्ट में पेश नहीं हो रहा था और इसी बीच उसकी शादी होने की जानकारी मिली, जिसके बाद वह पुलिस को लेकर सीधे गेस्ट हाउस पहुंची।
पुलिस टीम के मौके पर पहुंचने से पहले ही सिपाही को भनक लग गई। बताया गया कि वह अपनी होने वाली पत्नी के साथ गेस्ट हाउस के पिछले गेट से गायब हो गया। कानपुर देहात पुलिस और चाकरी थाना पुलिस ने पूरे गेस्ट हाउस की तलाशी ली, लेकिन आरोपी का कोई सुराग नहीं मिला।
पीड़िता ने दी जानकारी
पीड़िता ने बताया कि करीब एक साल पहले सिपाही की तैनाती अकबरपुर कोतवाली में थी। वहीं उनकी पहचान हुई और दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं। छात्रा का कहना है कि पुलिसकर्मी ने उससे शादी का वादा किया और इसी भरोसे पर वह उसका शोषण करता रहा।
जब हाल ही में सिपाही का ट्रांसफर सुल्तानपुर हुआ तो वह छात्रा से दूरी बनाने लगा। बात बिगड़ने पर छात्रा ने केस दर्ज कराया, लेकिन उसका आरोप है कि प्राथमिकी दर्ज होने के बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। उधर, शादी की खबर मिलते ही छात्रा ने पुलिस के साथ छापेमारी करवाई, पर आरोपी पहले ही फरार हो चुका था।












