गाजियाबाद: तस्करी मामले की जांच कर रहे इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
6
 

गाजियाबाद। जिले में कफ सिरप तस्करी की जांच कर रहे क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर रमेश सिंह सिंधु को घूसखोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इंस्पेक्टर सिंधु इस मामले की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम के नेतृत्व में कार्यरत थे। आरोप है कि उन्होंने मामले में पकड़े गए आरोपी के परिचित से चार लाख रुपये की मांग की। जब आरोपी के परिजनों ने यह राशि उनके हाथ में सौंप दी, तो पुलिस आयुक्त की टीम ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया।

इस मामले में कर रहे थे जांच

तीन नवंबर को मेरठ रोड स्थित मछली गोदाम पर छापा मारकर क्राइम ब्रांच ने चार ट्रक से तस्करी के लिए भेजे जा रहे कफ सिरप को बरामद किया था। इस कार्रवाई में आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया था। गोदाम मालिक संतोष भड़ाना और मकनपुर निवासी सौरव त्यागी इस तस्करी में शामिल थे। संतोष भड़ाना की जमानत पर कोर्ट में सुनवाई होनी है।

राहुल शर्मा नामक व्यक्ति ने इंस्पेक्टर से संपर्क किया और दोनों ने बृहस्पतिवार रात लगभग 12 बजे मिलने का समय तय किया। इस सूचना के बाद पुलिस आयुक्त जे रविंदर गौड़ ने एसीपी नंदग्राम उपासना पांडेय के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की। रात को लोहिया नगर स्थित क्राइम ब्रांच परिसर के पास इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के समय उनकी कार से चार लाख रुपये भी बरामद किए गए।

डीआईजी खुद रखे हुए हैं नजर

इस मामले की गिरफ्तारी ने यह संदेश दिया है कि पुलिस विभाग में किसी भी स्तर पर भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। DIG और क्राइम ब्रांच की टीम लगातार इस तरह की तस्करी और भ्रष्टाचार की घटनाओं पर नजर रखे हुए हैं। इंस्पेक्टर रमेश सिंह सिंधु के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।