Kushinagar एसपी का बड़ा एक्शन: तस्करों से मिलीभगत में सिपाही सस्पेंड, दरोगा भी लाइन हाजिर

0
1
 

कुशीनगर जिले में पुलिस विभाग ने शराब तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए सख्त कदम उठाए हैं। खडडा थाना क्षेत्र में हाल ही में पकड़ी गई शराब की खेप के बाद पूरे मामले में विभागीय कार्रवाई तेज हो गई। जांच में पुलिसकर्मियों की भूमिका संदिग्ध पाए जाने पर एसपी ने शुक्रवार को दो अधिकारियों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया है। खडडा में तैनात सिपाही अरविंद गिरी को निलंबित कर दिया गया, जबकि तरयासुजान थाने में पदस्थापित दरोगा संजय सिंह को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किया गया।

ये है मामला 

हाल ही में जब खडडा पुलिस ने नियमित वाहन चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध कार को रोका। तलाशी में कार से भारी मात्रा में शराब बरामद हुई। वाहन में मौजूद महराजगंज और पश्चिमी चंपारण के दो तस्करों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। जांच आगे बढ़ी तो पता चला कि तस्करों की गतिविधियों को लेकर सिपाही अरविंद गिरी की भूमिका पारदर्शी नहीं रही। सीओ द्वारा की गई पूछताछ और रिपोर्ट के आधार पर एसपी ने सिपाही को निलंबित कर पूरे प्रकरण की विवेचना तेज कर दी है।

दूसरी ओर, तरयासुजान थाना क्षेत्र को लेकर भी एसपी की नाराजगी सामने आई। बॉर्डर इलाका होने के बावजूद दरोगा संजय सिंह द्वारा तस्करी रोकने में लापरवाही मिली। सीमावर्ती गांवों की गतिविधियों पर निगरानी न रखना और संवेदनशील क्षेत्रों में प्रभावी पेट्रोलिंग न होना बड़ी कमियां मानी गईं। इसी आधार पर उन्हें लाइन हाजिर कर दिया गया।

37 पुलिसकर्मियों को मिली नई तैनाती

जिले में अनुशासन सुनिश्चित करने के लिए एसपी ने दो और पुलिसकर्मियों—सर्वेश राय और अशोक तिवारी—को भी लाइन हाजिर कर दिया है। वहीं बाहर से आए 37 पुलिसकर्मियों की नई तैनाती थानों पर कर दी गई है, ताकि बॉर्डर क्षेत्रों में निगरानी और मजबूत हो सके।

पुलिस का कहना है कि शराब तस्करी से जुड़े हर नेटवर्क पर कार्रवाई जारी रहेगी और किसी भी स्तर की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।