पुलिस लेगी हिरासत में
अब किसी जिले का अपराधी दूसरे जिले में पाए जाने पर उस इलाके की पुलिस उसे हिरासत में लेगी और जानकारी अपराधी के मूल जिले को देगी। उसके बाद संबंधित पुलिस टीम विधिक कार्रवाई करने के लिए वहां पहुंचेगी। इससे गिरफ्तारी में लगने वाला समय काफी घट जाएगा और अपराधी फरार होने का मौका नहीं पाएंगे।
पहले अक्सर ऐसा होता था कि अपराधी दूसरे जिले में जा छिपते और स्थानीय पुलिस को उनकी जानकारी नहीं होती थी। बाद में अनुमति मिलने के बाद कार्रवाई में देरी होने के कारण आरोपी भाग जाता था। इन परेशानियों को ध्यान में रखते हुए गोरखपुर ज़ोन ने 11 जिलों की पुलिस के लिए संयुक्त कार्रवाई का मॉडल तैयार किया है।
बनाया गया व्हाट्सएप ग्रुप
अभियान की सफलता के लिए एक विशेष व्हाट्सऐप ग्रुप बनाया गया है, जिसमें सभी जिलों के वरिष्ठ अधिकारी, एसएसपी, एसपी, थानेदार और क्राइम ब्रांच के अधिकारी शामिल हैं। किसी अपराधी की जानकारी जैसे नाम, फोटो या लोकेशन साझा करते ही स्थानीय पुलिस तुरंत कार्रवाई करती है। इस पहल से अपराधियों की गिरफ्तारी अब तेज़ और संगठित तरीके से संभव हो सकेगी।












