राज्य के ग्रामीण और दूर-दराज के इलाकों के फुटबॉल टैलेंट को एक प्लेटफॉर्म देने के लिए “महादेवा फुटबॉल इनिशिएटिव” के तहत चुने गए 60 लड़के और लड़कियों को स्पेशल ट्रेनिंग दी जाएगी।
चुनिंदा खिलाड़ियों को मिलेगी अच्छी ट्रेनिंग
इसके लिए, स्कूल एजुकेशन और स्पोर्ट्स एंड यूथ वेलफेयर डिपार्टमेंट, महाराष्ट्र इंस्टिट्यूट फॉर ट्रांसफॉर्मेशन (MITRA), वेस्टर्न इंडिया फुटबॉल एसोसिएशन (WIFA) और विलेज सोशल ट्रांसफॉर्मेशन फाउंडेशन (VSTF) के बीच एक MoU साइन किया गया है, स्पोर्ट्स मिनिस्टर एडवोकेट मानिकराव कोकाटे ने बताया।
इस इनिशिएटिव के तहत चुने गए स्टूडेंट्स को एक्सपर्ट कोच से ट्रेनिंग, इंटरनेशनल स्टैंडर्ड की सुविधाएं, फिटनेस मॉड्यूल और राज्य और नेशनल लेवल पर बड़े कॉम्पिटिशन में हिस्सा लेने के मौके दिए जाएंगे। स्पोर्ट्स मिनिस्टर कोकाटे ने कहा कि राज्य के हर एथलीट को सही मौके, काबिल गाइडेंस और अच्छी सुविधाएं दी जाएंगी।
यह भी पढ़ें – अजिंक्य नाइक निर्विरोध बने MCA अध्यक्ष
















