सिद्धार्थनगर: शिवनगर डिडई क्षेत्र में खुलेआम गांजे की बिक्री, तस्कर बदल-बदलकर ठिकाने कर रहे कारोबार; पुलिस की कार्रवाई के बाद फिर सक्रिय

0
3659

सिद्धार्थनगर। शिवनगर डिडई थाना क्षेत्र में नशे का अवैध कारोबार लगातार बढ़ता जा रहा है। रामनगर देशी शराब की दुकान के बगल पुराने ठेके के पीछे स्थित बगीचे में गांजा तस्करों द्वारा खुलेआम गांजे की बिक्री की जा रही है। यहाँ लगातार युवाओं और बाहरी लोगों की संदिग्ध आवाजाही देखी जा रही है, जिससे क्षेत्र के लोग बेहद चिंतित हैं।



एक राहगीर टेम्पो चालक ने बताया कि यहां गांजे की पुड़िया अलग-अलग दरों—1000 रुपये, 500 रुपये और 100 रुपये—में खुलेआम बेची जा रही हैं। उसने यह भी बताया कि इस जगह पर आए दिन कई युवक नशा खरीदते और सेवन करते दिख जाते हैं।

स्थानीय लोगों के अनुसार, घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे पत्रकारों/लोगों ने देखा कि करीब 6 से 7 युवक वहीं बैठकर नशा करते हुए मिले, जो इस बात का प्रमाण है कि यहाँ अवैध कारोबार खुलेआम चल रहा है।

कुछ दिन पहले पुलिस ने साड़ी चौराहे पोखरे पर इसी तरह की अवैध बिक्री पर कार्रवाई कर चालान किया था, लेकिन तस्करों ने ठिकाना बदलकर अब इस नए स्थान पर गतिविधियाँ शुरू कर दी हैं।



ग्रामीणों की प्रमुख मांगें:

इस बगीचे में चल रही अवैध बिक्री पर तुरंत सख्त कार्रवाई

तस्करों की पहचान कर गिरफ्तारी

क्षेत्र में शाम और रात के समय पुलिस की नियमित पेट्रोलिंग

युवाओं को नशे से बचाने के लिए जागरूकता अभियान


ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो यह जगह बड़े नशे के अड्डे में बदल सकती है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि यह ठेका मोहित सोनकर नामक युवक चलाता है. जो हर बार नए लड़के भेज कर बेचवाता है. इसका कोई कुछ कर नहीं सकता क्योंकि भाजपा के एक बड़े सोनकर नेता के सम्पर्क में है, और लोगों से अच्छी पकड़ और हफ्ता फिक्स होने के चलते कुछ नहीं होगा