
बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (BMC) 2026-27 एकेडमिक ईयर में स्टूडेंट्स के लिए नौ अलग स्कूल बिल्डिंग खोलने का प्लान बना रहा है। ये नई फैसिलिटी घाटकोपर, गोवंडी, अंधेरी, जुहू और मलाड में फैली हुई हैं।(9 BMC-run standalone school buildings to be opened by 2026-27 academic year)
रीडेवलपमेंट बाकी
नई बिल्डिंग्स में आस-पास के म्युनिसिपल स्कूलों के स्टूडेंट्स भी कुछ समय के लिए रह सकेंगे, जिनका अभी रीडेवलपमेंट हो रहा है।
यह भी पढ़ें – उरण-बेलापुर/नेरुल रूट पर अतिरिक्त लोकल सेवाएं शुरू
















