मिली-जुली आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और महात्मा ज्योतिराव फुले जन आरोग्य योजना को और असरदार बनाने के लिए, राज्य सरकार ने कई ज़रूरी और मरीज़ों के लिए अच्छे फ़ैसले लिए हैं। इन सुधारों से आम नागरिक को ज़्यादा अच्छी, अच्छी और कैशलेस हेल्थकेयर सर्विस मिलने का रास्ता साफ़ हुआ है।(Number of treatments under Ayushman Bharat-Mahatma Phule Jan Arogya Yojana is 2,399)
उपलब्ध इलाज की संख्या 1,356 से बढ़ाकर 2,399
इन सुधारों के तहत, उपलब्ध इलाज की संख्या 1,356 से बढ़ाकर 2,399 कर दी गई है, जिसमें बड़ी संख्या में ज़रूरी और खास इलाज शामिल हैं। इसके साथ ही, सरकार की तरफ़ से अस्पतालों को दिए जाने वाले इलाज के रेट बढ़ाए गए हैं और कई पैकेज भी बदले गए हैं। इससे अस्पतालों का हिस्सा बढ़ेगा और मरीज़ों को बेहतर सर्विस मिलेगी।
क्लेम अमाउंट पर 10 से 15 परसेंट एक्स्ट्रा इंसेंटिव
इलाज की क्वालिटी को और बेहतर बनाने के लिए, NABH और NVAS जैसे क्वालिटी स्टैंडर्ड को पूरा करने वाले अस्पतालों को क्लेम अमाउंट पर 10 से 15 परसेंट एक्स्ट्रा इंसेंटिव देने का फैसला किया गया है। इससे क्वालिटी इलाज को बढ़ावा मिलेगा।
डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर की अध्यक्षता में एक ‘डिस्ट्रिक्ट मॉनिटरिंग एंड ग्रीवेंस रिड्रेसल कमेटी’
इस स्कीम को अच्छे से लागू करने और शिकायत दूर करने के लिए, डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर की अध्यक्षता में एक ‘डिस्ट्रिक्ट मॉनिटरिंग एंड ग्रीवेंस रिड्रेसल कमेटी’ बनाई गई है। साथ ही, इस काम को रिव्यू करने और गाइड करने के लिए गार्डियन मिनिस्टर की अध्यक्षता में एक ‘डिस्ट्रिक्ट लेवल पब्लिक हेल्थ प्रोटेक्शन एग्जीक्यूटिव’ बनाई गई है।
इन नंबरों पर करे संपर्क
मरीजों को जानकारी लेने या सर्विस पाने में कोई दिक्कत होने पर उनसे संपर्क करने के लिए 24 घंटे की टोल-फ्री कॉल सेंटर सर्विस शुरू की गई है, और ये नंबर उपलब्ध कराए गए हैं: 155388 / 18002332200 और 14555 / 1800111565
यह भी पढ़ें – नए साल में गुटखा बनाने वालों पर लगेगा MCOCA
















