ठंड में ड्यूटी निभा रहे पुलिसकर्मियों के लिए खास फैसला, नोएडा पुलिस कमिश्नर ने शुरू कराई गर्म चाय व्यवस्था

0
11
 

नोएडा में बढ़ती ठंड के बीच पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने ड्यूटी पर तैनात जवानों के लिए एक खास और मानवीय फैसला लिया है। एक्सप्रेस-वे, प्रमुख चौराहों और अपेक्षाकृत सुनसान इलाकों में तैनात पुलिसकर्मियों को अब ड्यूटी स्थल पर ही रोजाना गर्म चाय उपलब्ध कराई जाएगी। इस व्यवस्था की शुरुआत आज से कर दी गई है।

दिए साफ निर्देश

पुलिस कमिश्नर ने साफ निर्देश दिए हैं कि यह सुविधा केवल औपचारिकता न बने, बल्कि हर दिन कम से कम दो बार सुनिश्चित रूप से पहुंचाई जाए। खासतौर पर उन ड्यूटी पॉइंट्स को प्राथमिकता देने को कहा गया है, जहां आसपास चाय या अन्य सुविधाएं दूर स्थित हैं। उद्देश्य यही है कि ठंड के मौसम में खुले में ड्यूटी कर रहे जवान खुद को गर्म रख सकें और पूरी मुस्तैदी के साथ अपनी जिम्मेदारी निभा सकें।

लक्ष्मी सिंह ने वरिष्ठ अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया है कि सर्दी से बचाव को लेकर किसी तरह की लापरवाही न हो। ड्यूटी पर तैनात हर पुलिसकर्मी को आवश्यक सावधानियों के प्रति जागरूक किया जाए और जल्द से जल्द कमिश्नरेट के सभी जवानों को ठंड से बचाव से जुड़े जरूरी संसाधन उपलब्ध कराए जाएं।

पुलिस कमिश्नर ने कहा ये 

पुलिस कमिश्नर का कहना है कि पुलिसकर्मियों का स्वास्थ्य और सुरक्षा सर्वोपरि है। ठंड के मौसम में यदि जवान स्वस्थ रहेंगे, तभी वे शहर की सुरक्षा व्यवस्था को पूरी मजबूती से संभाल पाएंगे। उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों से अपील की है कि वे अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए सजगता और निष्ठा के साथ ड्यूटी निभाएं।