पुलिस की सक्रियता से लापता छात्र सकुशल बरामद:सीतापुर कैंट रेलवे स्टेशन से सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंपा

0
9


पुलिस ने बच्चे की तलाश करके परिजनों को सौंपा।
सीतापुर के हरगांव थाना क्षेत्र से लापता हुए सातवीं कक्षा के छात्र जितिन पुत्र अनिल को पुलिस ने परिजनों की शिकायत के दो घंटे के भीतर सकुशल बरामद कर लिया। छात्र सेलूमऊ इंटर कॉलेज का विद्यार्थी है और कल्लापुर का निवासी है।


जितिन शुक्रवार को स्कूल से छुट्टी के बाद घर नहीं पहुंचा, जिससे परिजनों में हड़कंप मच गया। परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। इसके बाद शनिवार शाम को उन्होंने पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही थाना प्रभारी बलवंत शाही के निर्देश पर झरेखापुर चौकी इंचार्ज राजेश कुमार सरोज ने अपनी टीम के साथ सक्रियता दिखाई। पुलिस ने स्कूल परिसर, गांव, बाजार और आसपास के क्षेत्रों में छात्र की तलाश शुरू की।

तकनीकी संसाधनों और सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने छात्र जितिन को सीतापुर कैंट रेलवे स्टेशन से सकुशल बरामद कर लिया।

आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने के बाद पुलिस ने बच्चे को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया। इस त्वरित कार्रवाई के लिए क्षेत्रवासियों द्वारा पुलिस की सराहना की जा रही है।