मेरठ में शीतलहर के बीच SSP- DM की सक्रियता: रैन बसेरों का औचक निरीक्षण और जरूरतमंदों को कम्बल वितरण

0
37
 

 

मेरठ। कड़ाके की ठंड और शीतलहर को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आ रहा है। इसी क्रम में जिलाधिकारी डॉ. वीके सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताड़ा ने रात्रिकालीन भ्रमण कर जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित रैन बसेरों का निरीक्षण किया। इस दौरान प्रशासन की प्राथमिकता जरूरतमंदों को सुरक्षित और सुविधाजनक वातावरण उपलब्ध कराना रही।

लोगों से की बातचीत

रात्रि भ्रमण के दौरान अधिकारियों ने नगर क्षेत्र के रैन बसेरों में ठहरे लोगों से बातचीत कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। रैन बसेरों में उपलब्ध बिस्तर, कंबल, स्वच्छता, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था एवं ठंड से बचाव के अन्य इंतजामों का निरीक्षण किया गया। साथ ही वहां ठहरने वाले व्यक्तियों का सत्यापन भी कराया गया, जिससे किसी प्रकार की अव्यवस्था या सुरक्षा संबंधी समस्या उत्पन्न न हो।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि रैन बसेरों में सभी आवश्यक सुविधाएं नियमित रूप से उपलब्ध कराई जाएं और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि ठंड के मौसम में गरीब, असहाय एवं बेसहारा लोगों की सहायता प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

इसके अतिरिक्त नगर क्षेत्र के प्रमुख चौराहों, सड़कों और सार्वजनिक स्थलों पर खुले में रहने वाले जरूरतमंद लोगों को कम्बल वितरित किए गए। कम्बल पाकर जरूरतमंदों के चेहरों पर राहत साफ नजर आई।

लोगों से भी की अपील

इस अवसर पर आमजन से भी अपील की गई कि ठंड के इस मौसम में यदि कहीं कोई असहाय व्यक्ति खुले में रह रहा हो, तो उसकी सूचना तत्काल प्रशासन या पुलिस को दें, ताकि समय रहते उन्हें रैन बसेरे या अन्य आवश्यक सहायता उपलब्ध कराई जा सके। जिला प्रशासन द्वारा शीतलहर से बचाव हेतु यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।