नए साल और क्रिसमस के दौरान आगरा में पर्यटकों की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने पहले से तैयारियां शुरू कर दी हैं। ताजमहल, आगरा किला और अन्य स्मारकों पर बढ़ने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आगरा पुलिस, पर्यटन विभाग, एएसआई और अन्य संबंधित विभागों की एक अहम बैठक हुई। इस बैठक में ट्रैफिक और क्राउड मैनेजमेंट को लेकर कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए।
कमिश्नर ने दी जानकारी
पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार ने बताया कि 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक शहर में विशेष यातायात व्यवस्था लागू रहेगी। दिल्ली और मथुरा की ओर से आने वाली सभी टूरिस्ट बसों को ताजमहल के पश्चिमी गेट की बजाय पूर्वी गेट पार्किंग की ओर भेजा जाएगा। इसके लिए अलग-अलग स्थानों पर रूट डायवर्जन किया जाएगा, ताकि भीड़ और जाम की समस्या न हो।
कानपुर और फिरोजाबाद से आने वाली टूरिस्ट बसों को कुबेरपुर से रमाडा कट होते हुए सीधे पूर्वी गेट पार्किंग तक पहुंचाया जाएगा। इस दौरान वॉटर वर्क्स से जीवनी मंडी होकर ताजमहल या आगरा किला जाने वाले रास्ते पर किसी भी पर्यटक वाहन की एंट्री नहीं होगी।
पर्यटकों की सुविधा के लिए प्रशासन की ओर से छह से सात अतिरिक्त पार्किंग स्थलों की व्यवस्था की जाएगी। प्रमुख चौराहों और मार्गों पर दिशा सूचक बोर्ड लगाए जाएंगे। साथ ही, शहर के प्रमुख स्थानों पर हेल्प डेस्क बनाई जाएंगी, जहां तैनात पुलिसकर्मी पर्यटकों को मार्ग और पार्किंग की जानकारी देंगे।
ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के लिए गूगल मैप और अन्य डिजिटल माध्यमों से ट्रैफिक डेटा का अध्ययन कर समय-समय पर आवश्यक बदलाव किए जाएंगे।
आमजन से भी की अपील
पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें, तेज गति से वाहन न चलाएं, दोपहिया पर तीन सवारी न बैठाएं और शराब पीकर वाहन न चलाएं। कोहरे के दौरान सावधानी बरतते हुए फॉग लाइट का इस्तेमाल करें। किसी भी समस्या पर ट्रैफिक हेल्पलाइन नंबर 9454457866 पर संपर्क किया जा सकता है।












