पुलिस महानिदेशक ने किया था आयोजन
इस कार्यक्रम का आयोजन यूपी-112 की पुलिस महानिदेशक नीरा रावत के निर्देशन में किया गया, जिसका उद्देश्य खासतौर पर बच्चों और आम नागरिकों को आपातकालीन सेवाओं के प्रति जागरूक करना और पुलिस के प्रति भय की भावना को दूर करना था। सेंटा क्लॉस बने पुलिसकर्मी ने बच्चों को उपहार देते हुए सरल भाषा में समझाया कि किसी भी आपात स्थिति में 112 उनका सबसे भरोसेमंद दोस्त है। बच्चों ने उत्साह के साथ सेंटा से बात की और पुलिस को लेकर सकारात्मक संदेश ग्रहण किया।
चर्च परिसर में खड़ी यूपी-112 की पुलिस रिस्पॉन्स व्हीकल (पीआरवी) आकर्षण का केंद्र रही। बच्चों और युवाओं ने पीआरवी के साथ सेल्फी ली और आधुनिक पुलिस व्यवस्था को नजदीक से देखा। यह अनुभव उनके लिए न सिर्फ रोचक बल्कि शिक्षाप्रद भी रहा।
कार्यक्रम के दौरान लगाए गए स्टॉल पर बच्चों को विशेष रूप से तैयार की गई कॉमिक बुक्स दी गईं, जिनमें चित्रों के माध्यम से बताया गया कि 112 पर कॉल करने के बाद पुलिस किस तरह मदद पहुंचाती है। इसके साथ ही क्रिसमस के मौके पर बच्चों को गिफ्ट्स भी दिए गए, जिससे उत्सव का माहौल और खुशनुमा हो गया।
एलईडी स्क्रीन पर दिखाई गई फिल्म
एलईडी स्क्रीन के जरिए दिखाई गई जागरूकता फिल्म में यूपी-112 की तेज रिस्पॉन्स प्रणाली और आधुनिक तकनीक को प्रदर्शित किया गया। कार्यक्रम में मौजूद एसपी अमिता सिंह और एसपी यूपी-112 विजय ढुल ने नागरिकों को 24×7 आपात सेवा, नाइट एस्कॉर्ट सुविधा और बुजुर्ग सवेरा योजना जैसी सेवाओं की जानकारी दी। क्रिसमस के इस आयोजन ने सुरक्षा और विश्वास का संदेश देते हुए त्योहार की खुशियों को दोगुना कर दिया।












