इतने भागों में बांटा गया नोएडा
सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए नोएडा को तीन सुपर जोन, 10 जोन, 27 सेक्टर और 119 सब-सेक्टर में विभाजित किया गया है। भीड़भाड़ वाले इलाकों, मॉल और प्रमुख बाजारों पर विशेष नजर रखी जाएगी। करीब 6,000 सीसीटीवी कैमरों के साथ-साथ ड्रोन की मदद से लगातार निगरानी की जाएगी। इसके अलावा पीआरवी और पीसीआर वाहन लगातार पेट्रोलिंग पर रहेंगे, जबकि पीएसी और दंगा नियंत्रण दल भी सतर्क रहेंगे।
ड्रिंक एंड ड्राइव के मामलों पर पुलिस का रुख बेहद सख्त रहेगा। 30 दिसंबर से एक जनवरी तक पूरे जिले में विशेष अभियान चलाया जाएगा। नशे में वाहन चलाने या सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों को सीधे हिरासत में लेने की तैयारी है। वहीं, नशे की हालत में लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस बार और पब संचालकों के सहयोग से कैब सुविधा भी उपलब्ध कराएगी, ताकि ऐसे लोग सुरक्षित अपने घर पहुंच सकें।
नए साल के जश्न के दौरान करीब तीन हजार से अधिक पुलिसकर्मी दिन-रात तैनात रहेंगे। इनमें वरिष्ठ अधिकारी, महिला पुलिसकर्मी और ट्रैफिक पुलिस शामिल होंगी। जीआईपी, गार्डन गैलेरिया, डीएलएफ, एडवांट और स्पेक्ट्रम मॉल जैसे प्रमुख स्थानों पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए जाएंगे। जरूरत पड़ने पर मॉल प्रबंधन को प्रवेश द्वार बंद करने के निर्देश भी दिए गए हैं।
लोगों से भी पुलिस ने की अपील
सोशल मीडिया पर अफवाहों और भ्रामक सूचनाओं को रोकने के लिए अलग से निगरानी टीम बनाई गई है। पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि वे नियमों का पालन करें, नशे में वाहन न चलाएं और किसी भी आपात स्थिति में पुलिस से तुरंत संपर्क करें, ताकि नया साल सुरक्षित और शांतिपूर्ण माहौल में मनाया जा सके।












