यूपी पुलिस बनी अपराधियों की काल, हापुड़ में हरियाणा के ‘फैक्चर गैंग’ का हुआ फैक्चर

0
8
उत्तर प्रदेश में अपराध के खिलाफ योगी सरकार और यूपी पुलिस की सख्ती लगातार रंग ला रही है। प्रदेश में बदमाशों पर ऐसा खौफ है कि बाहरी राज्यों से आकर वारदात करने वाले अपराधी भी ज्यादा देर तक कानून से बच नहीं पा रहे। ताजा मामला हापुड़ जिले से सामने आया है, जहां हरियाणा से आए कुख्यात ‘फैक्चर गैंग’ के बदमाशों की हनक यूपी पुलिस के आगे चकनाचूर हो गई।

ये है मामला 

बताया जा रहा है कि हरियाणा के ये बदमाश पहले सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ रील बनाकर दहशत फैलाते थे। हिम्मत इतनी बढ़ गई थी कि हापुड़ में आकर खुलेआम फायरिंग की घटनाओं को अंजाम दिया।

बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव मुबारकपुर में घर के बाहर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई गईं, जिसकी पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इससे पहले सिंभावली थाना क्षेत्र के गांव हिम्मतपुर में भी इसी गैंग ने फायरिंग कर इलाके में दहशत फैलाने की कोशिश की थी।

लेकिन यूपी पुलिस के लिए अपराधी चाहे जितने शातिर क्यों न हों, बच निकलना आसान नहीं। हापुड़ पुलिस ने लगातार दबिश देकर ‘फैक्चर गैंग’ के तीन बदमाश—यस बैंसला, पिंटू खारी और पपला गुर्जर—को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से एक पिस्टल, दो तमंचे और वारदात में इस्तेमाल की गई कार भी बरामद की गई है।

हाथ जोड़ते दिखे बदमाश 

पुलिस के अनुसार, ये आरोपी बेहद सनकी प्रवृत्ति के हैं और छोटी-छोटी बातों पर हिंसा करने से भी नहीं चूकते थे। मगर गिरफ्त में आते ही इनके तेवर बदल गए। थाने में बदमाश हाथ जोड़कर माफी मांगते और दोबारा अपराध न करने की कसम खाते नजर आए।

यह कार्रवाई साफ दिखाती है कि यूपी पुलिस आज अपराधियों के लिए आफत बनी हुई है। योगी सरकार के नेतृत्व में प्रदेश में कानून का डंडा ऐसा चला है कि बदमाशों की बदमाशी अब ज्यादा दिन टिक नहीं पा रही। यूपी में अपराध करने वालों के लिए अब साफ संदेश है—कानून तोड़ोगे, तो सलाखों के पीछे जाओगे।